उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: सर्वधर्म सभा में लिया गया फैसला, बुधवार से खुलेंगे सभी मंदिर

नैनीताल जिले के मंदिर बुधवार से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे.

all-temples-will-open-in-nainital
बुधवार से खुलेंगे सभी मंदिर

By

Published : Jun 30, 2020, 10:32 PM IST

नैनीताल: अनलॉक-2 के तहत नैनीताल जिले के मंदिर बुधवार से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे. नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर, शनिदेव मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत बाबा नीम करोली धाम मंदिर प्रबंधन ने मंदिर खोलने का निर्णय लिया है.

बुधवार से खुलेंगे सभी मंदिर.

नैनीताल के नैना देवी मंदिर सभागार में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. जहां मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च एक जुलाई से खोलने का फैसला लिया गया. इन सबके बीच मुस्लिम समुदाय ने शनिवार से मस्जिद खोलने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

बैठक में सभी धर्म के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीनें और सरकार के नियमों का पालन करवाने की गई है. वहीं, छोटे मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन से सैनिटाइजर मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details