उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: धर्मगुरुओं ने पेश की मिसाल, 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल - 30 जून तक बंद रहेंगे मंदिर

हल्द्वानी शहर के सभी धार्मिक स्थलों को 30 जून तक न खोले जाने पर सहमति बनी है. कोरोना संकट के बीच ये फैसला राज्य के अन्य जनपदों के लिए एक नजीर के रूप में देखा जा रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Jun 9, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 9:11 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना संकट के बीच जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए हल्द्वानी शहर के सभी धार्मिक स्थलों को 30 जून तक न खोले जाने पर सहमति बनी.

30 जून तक हल्द्वानी में बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार नैनीताल जनपद रेड जोन से हटा लिया गया है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश भी दे दिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और सभी धर्मगुरुओं ने हल्द्वानी के बहुद्देशीय भवन में बैठक की. जिसमें सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि महामारी को देखते हुए अभी धार्मिक स्थल नहीं खोले जाए. वहीं 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

पढ़ेंः नंदकेसरी गांव में है मां नंदा देवी जुड़ी चौंकने वाली कई चीजें, रहस्यों को समेटे है ये धाम

पुलिस और प्रशासन ने सभी धर्मगुरुओं का इस फैसले पर आभार जताया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी में लोगों की सुरक्षा सर्वोपरी है. लिहाजा हल्द्वानी शहर के सभी धर्मगुरुओं ने सर्वसहमति से 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च को बंद रखने का निर्णय लिया है, जो बेहद सराहनीय है. कोरोना संकट के बीच ये फैसला राज्य के अन्य जनपदों के लिए एक नजीर के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details