नैनीताल:रक्षाबंधन और बकरीद के त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने मल्लीताल चौकी में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी से त्योहारों में शांति बनाए रखने की अपील की.
त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट, लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील - पुलिस-प्रशासन नैनीताल
बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने मल्लीताल पुलिस चौकी में सभी धर्मों के लोगों की एक बैठक बुलाई और सभी को उचित दिशा निर्देश दिए.
![त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट, लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4109711-thumbnail-3x2-eid.jpg)
जिला प्रशासन ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सोशल मीडिया पर धर्मविरोधी अफवाहों को नजरअंदाज करने की अपील की. साथ ही चेतवानी भी कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि नमाज के दौरान मस्जिद के आसपास वनवे व्यवस्था रहेगी, जिससे नमाजियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. साथ ही कहा कि प्रशासन की ओर से सभी नमाजियों को तमात तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. वहीं बकरीद को देखते हुए पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं.