हल्द्वानी:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष कहे जाने वाले स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की कल (18 अक्टूबर) पुण्यतिथि है. इस मौके पर हल्द्वानी में एक सर्वदलीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी के एक निजी बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम के बारे में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों को सूचित किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि कल, हल्द्वानी में सर्वदलीय कार्यक्रम का आयोजन - पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी
Death anniversary of former CM Narayan Dutt Tiwari पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर हल्द्वानी में सर्वदलीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी दलों के राजनेताओं को बुलाया गया है, जहां सभी स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 17, 2023, 5:18 PM IST
18 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके हल्द्वानी में एक सर्वदलीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की जाएगी और स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखंड में स्वर्गीय एनडी तिवारी को विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कौन संभालेगा एनडी तिवारी की विरासत? बेटे तक को नहीं दिला पाए थे टिकट
दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री बनने वाले एकमात्र राजनेता:नारायण दत्त तिवारी एकमात्र राजनेता रहे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की. इसके अलावा वे उत्तराखंड के अभी तक एक मात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. उत्तर प्रदेश से विभाजन होकर अलग बने उत्तराखंड के तीसरे मुख्यमंत्री बने एनडी तिवारी उत्तराखंड के चुने गए पहले मुख्यमंत्री थे. इनसे पहले नित्यानंद स्वामी और भगत सिंह कोश्यारी अन्तरिम मुख्यमंत्री रहे थे. साल 2017 में किडनी संक्रमण और कई अंग विफलता के कारण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. जहां मैक्स अस्पताल में 18 अक्टूबर 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली.