उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मांगों पर मुखर हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यकर्ता, ब्राह्मणों को चुनाव लड़ाने की दी चेतावनी - मांगों पर मुखर हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यकर्ता

अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा (akhil Bharatiya brahman utthan mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) को भंग किए जाने को लेकर राज्य सरकार का धन्यवाद किया.

akhil brahman utthan mahasabha
अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा

By

Published : Dec 2, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 1:07 PM IST

रामनगर:अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा (akhil Bharatiya brahman utthan mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा बुधवार को रामनगर पहुंचे. ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) को भंग किए जाने को लेकर लगातार मांग उठाई थी, जो सरकार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधक बोर्ड को भंग कर पूरा किया है. इसके लिए वह राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा (state president of akhil Bharatiya brahman utthan mahasabha Pandit Vishal Sharma) ने कहा कि हमारी पूरी 10 मांगें थी, जिसमें एक मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया है. इसके साथ ही हमारी 9 मांगें अन्य भी हैं. जिसमें ब्राह्मणों की प्रमुख मांग है कि परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए. परशुराम की हर शहर में एक मूर्ति स्थापित की जाए. जितने भी ब्राह्मण पुजारी हैं उनको हर महीने भत्ता दिया जाए. सवर्ण गरीब ब्राह्मणों की गरीब कन्याओं की शिक्षा एवं विवाह के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की जाए. सवर्ण आयोग का गठन किया जाए. उन्होंने मांग की कि सरकार आचार संहिता लगने से पहले इन मांगों को पूरा करे.

मांगों पर मुखर हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यकर्ता.

पढ़ें:जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में 25 लाख से ज्यादा ब्राह्मण हैं. हम 70 की 70 विधानसभा क्षेत्र से 70 ब्राह्मण प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएंगे.

Last Updated : Dec 2, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details