रामनगर: मानसून की दस्तक के बाद स्थानीय प्रशासन के अलावा सिंचाई विभाग भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है. रामनगर स्थित कोसी बैराज के सभी गेट अब हाईटेक करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में 15 जुलाई तक इन सभी गेटों को नई तकनीकी के तहत जोड़ दिया जाएगा. आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के बाद कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
CCTV कैमरे और सेंसर लगाने का कार्य शुरू:सिंचाई विभाग के जेई जावेद अहमद ने बताया कि कोसी बैराज पर 10 गेटों से पानी की निकासी का कार्य किया जाता है और मॉनसून के दौरान कोसी बैराज का जलस्तर बढ़ने के चलते तैनात कर्मचारियों द्वारा हाथों से गेटों को उठाने का कार्य किया जाता था. ऐसे में लाइट ना होने के कारण कई बार कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि कोसी बैराज क्षेत्र में 10 सीसीटीवी कैमरे और तीन सेंसर लगाने का कार्य शुरू हो गया है. CCTV के जरिए कोसी नदी में होने वाली गतिविधियां कैद होंगी, जबकि सेंसर के माध्यम से जैसे ही पानी का जलस्तर बढ़ेगा, तभी गेट खुद ऊपर उठना शुरू हो जाएंगे.