उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय: UG और PG में फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर सभी होंगे प्रमोट - उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन में निर्णय लिया है कि यूजी और पीजी में फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को छोड़कर सभी को प्रमोट किया जाएगा.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 17, 2022, 8:25 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 9:08 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन में निर्णय लिया है कि यूजी और पीजी में फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को छोड़कर सभी को प्रमोट किया जाएगा. गुरुवार को हुई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया.

बैठक ने बताया गया कि यूजी और पीजी फाइनल ईयर व सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित होगी. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई थी. तभी इन सभी विषयों पर चर्चा हुई.

पढ़ें-देवभूमि में दिखा 'मिस्टर खिलाड़ी' का अनोखा अंदाज, ITBP के जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि यूजी प्रथम से पंचम सेमेस्टर, प्रथम और द्वितीय वर्ष, पीजी प्रथम से तृतीय सेमेस्टर और पहले वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि यूजी पीजी के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 24 मार्च से होगी. परीक्षा का कार्यक्रम जल्द विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details