उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बरसात, अलर्ट जारी

हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से झमाझम बरसात हो रही है. भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

rain
बरसात

By

Published : Aug 12, 2020, 9:07 AM IST

हल्द्वानी:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. साथ ही अगले दो दिन तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार सुबह से ही हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह से हो रही झमाझम बरसात के चलते नाले उफान पर हैं. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नगर निगम द्वारा नाले और नालियों की सफाई नहीं करवाने के चलते पानी सड़कों पर बह रहा है. इसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

पढ़ें:उत्तरकाशी: भारी बारिश से झरना उफान पर, यमुनोत्री पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों और रपटों के किनारे नहीं जाने के निर्देश जारी किए हैं. सड़कों पर पानी के तेज बहाव के दौरान नालों को पार न करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details