उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: यहां ठंड से बचने के लिए घोड़े पीते हैं शराब, ये है उनकी फेवरेट ब्रांड - नैनीताल न्यूज अपडेट्स

नैनीताल में घोड़ों को सर्दी के बचाने के लिए रम पिलाई जाती है. साथ ही उन्हें रात में कंबल से ढका जाता है. घोड़ों के पैरों को सर्दी से बचाने के लिए गरम पट्टियां बांधी जाती हैं.

Nainital news
Nainital news

By

Published : Jan 16, 2020, 8:22 AM IST

नैनीताल:इन दिनों समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के आगोश में है. हिमालय से सटे राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में इंसानों को परेशानी हो ही रही है, साथ ही जानवरों के लिए भी ये ठंड जानलेवा साबित हो रही है. लोग अपने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं, नैनीताल के लोग अपने घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए उनको शराब पिला रहे हैं, शराब में ज्यादातर उन्हें रम दिया जाता है. जबकि अच्छी सेहत के लिए गुड़, तेल, अजवाइन पका कर खिलाया जा रहा है.

नैनीताल में घोड़े पीते हैं शराब

घोड़ा संचालकों का मानना है कि घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए वो तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. घोड़ों को रात के समय कंबल और मोटे कपड़ों से ढका जा रहा है. ठंड से बचाने के लिए उनके पैरों में गरम पट्टी बांधी जा रही है. माथे और गालों पर मफलर भी बांधे जा रहे हैं, ताकि घोड़े इस ठंड के मौसम में आराम से रह सकें.

घोड़े के पैरों में बांधी गई पट्टियां.

पढ़ें- उत्तरायणी पर्व पर बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, मंत्री अरविंद पांडे ने की सराहना

घोड़ों के पांव में नाल लगा रहे अब्दुल रऊफ बताते हैं कि करीब 3 महीने के अंदर घोड़ों की नाल को बदलना पड़ता है, ताकि पहाड़ों में सफर करते समय घोड़ों को चलने में दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details