नैनीताल:इन दिनों समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के आगोश में है. हिमालय से सटे राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में इंसानों को परेशानी हो ही रही है, साथ ही जानवरों के लिए भी ये ठंड जानलेवा साबित हो रही है. लोग अपने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं, नैनीताल के लोग अपने घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए उनको शराब पिला रहे हैं, शराब में ज्यादातर उन्हें रम दिया जाता है. जबकि अच्छी सेहत के लिए गुड़, तेल, अजवाइन पका कर खिलाया जा रहा है.
घोड़ा संचालकों का मानना है कि घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए वो तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. घोड़ों को रात के समय कंबल और मोटे कपड़ों से ढका जा रहा है. ठंड से बचाने के लिए उनके पैरों में गरम पट्टी बांधी जा रही है. माथे और गालों पर मफलर भी बांधे जा रहे हैं, ताकि घोड़े इस ठंड के मौसम में आराम से रह सकें.