रामनगरःप्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दुर्लभ प्रजाति एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट नजर आए हैं. ये दोनों झिरना और शोध रेंज में लगाए गए कैमरों में कैद हुए हैं. जिसे लेकर टाइगर रिजर्व के अधिकारी गदगद हैं.
बता दें कि विश्व विख्यात कॉर्बेट नेशनल पार्क में वैसे तो कई प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं, लेकिन हाल ही में दुर्लभ प्रजाति के एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट दिखना काफी अच्छा संकेत है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि दिसंबर से मार्च के बीच फेस-4 में टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य किया गया था. इसके तहत टाइगर रिजर्व के 712 ग्रिड में 2 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. उसका डाटा विश्लेषण का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है.