नैनीताल:साल 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से जुट गई है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की वादे 'रोजगार गारंटी' को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आप से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल ने रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत सरोवर नगरी नैनीताल से किया. इस दौरान कोठियाल ने विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी महाराज के आश्रम कैंची धाम पहुंच कर उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लिया.
मां नैना देवी से आशीर्वाद:शनिवार (25 सितंबर) सुबह कर्नल अजय कोठियाल नैनीताल पहुंचे. यहां सबसे पहले कोठियाल ने मां नैना देवी मंदिर के दर पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. उनके साथ आम आदमी पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद अजय कोठियाल ने गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल के स्वागत में बाइक रैली का आयोजन भी किया.
सरकार बनते ही बदलाव दिखेगा: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय कोठियाल ने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में बगैर केंद्र सरकार की मदद के आप की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है, उनको जेल भेजने का काम किया. उसी तर्ज में उत्तराखंड में भी काम किया जाएगा. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश के विकास को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए. उत्तराखंड बने 20 साल होने के बावजूद भी बेरोजगारी, शिक्षा और पलायन की स्थिति जस की तस है.
हर वादा पूरा करेंगे:इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार देने समेत ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान भी किया है. उनके इसी कार्यक्रम के तहत नैनीताल से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरूआत की गई है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही केजरीवाल द्वारा की गई सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा.