उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP की 'रोजगार गारंटी यात्रा' का आगाज, कोठियाल ने लिया उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प - रोजगार गारंटी यात्रा

अरविंद केजरीवाल के 'रोजगार गारंटी' को लेकर नैनताल से कर्नल कोठियाल ने 'रोजगार गारंटी यात्रा' का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने आप के सत्ता में आने पर सभी वादों को पूरा करने की बात कही.

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

By

Published : Sep 25, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:09 PM IST

नैनीताल:साल 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से जुट गई है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की वादे 'रोजगार गारंटी' को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आप से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल ने रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत सरोवर नगरी नैनीताल से किया. इस दौरान कोठियाल ने विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी महाराज के आश्रम कैंची धाम पहुंच कर उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लिया.

मां नैना देवी से आशीर्वाद:शनिवार (25 सितंबर) सुबह कर्नल अजय कोठियाल नैनीताल पहुंचे. यहां सबसे पहले कोठियाल ने मां नैना देवी मंदिर के दर पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. उनके साथ आम आदमी पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद अजय कोठियाल ने गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल के स्वागत में बाइक रैली का आयोजन भी किया.

अजय कोठियाल ने मां नैना देवी मंदिर के दर पर माथा टेका.

सरकार बनते ही बदलाव दिखेगा: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय कोठियाल ने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में बगैर केंद्र सरकार की मदद के आप की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है, उनको जेल भेजने का काम किया. उसी तर्ज में उत्तराखंड में भी काम किया जाएगा. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश के विकास को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए. उत्तराखंड बने 20 साल होने के बावजूद भी बेरोजगारी, शिक्षा और पलायन की स्थिति जस की तस है.

हर वादा पूरा करेंगे:इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार देने समेत ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान भी किया है. उनके इसी कार्यक्रम के तहत नैनीताल से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरूआत की गई है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही केजरीवाल द्वारा की गई सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी रिपोर्ट फर्जी:वहीं, भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली को देश का सबसे बड़ा बेरोजगारी वाला प्रदेश बताने को कर्नल अजय कोठियाल ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने मजबूती से दस्तक दी है, जिससे प्रदेश की सरकार की जड़ें हिल चुकी हैं. इसलिए सरकार ने फर्जी रिपोर्ट और प्रोपेगेंडा बनाया है.

पढ़ें-केजरीवाल के नौकरी-भत्ता वाले दावों में कितना दम ? दिल्ली में साढ़े 6 साल में 406 को नौकरी दी !

3 अक्टूबर तक रोजगार गारंटी यात्रा:आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी यात्रा को प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में निकालेगी. यात्रा के दौरान 300 नुक्कड़ सभाएं, 70 जनसभाएं और हर दिन रोड शो भी होगा, जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. पहले चरण में नौ विधानसभाओं में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजगार गारंटी यात्रा चलेगी. 25 सितंबर को नैनीताल, 26 को भीमताल, 27 को रानीखेत, 28 को सल्ट, 29 को द्वारहाट, 30 को सोमेश्वर, 1 अक्तूबर को अल्मोड़ा, 2 को कपकोट और 3 को बागेश्वर विधानसभा में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जाएगी.

महिला बाल विकास विभाग पर लगाया आरोप: वहीं, कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड महिला बाल विकास विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. बेरोजगार से प्राइवेट फर्म के नाम पर ₹25,000 की वसूली की जा रही है. बीते दिनों उन्होंने एक पद के लिए आवेदन किया था, जिसमें उनसे ₹25,000 लेकर, उन्हें अल्मोड़ा में 8 हजार रुपए में चौकीदार की ड्यूटी के लिए जॉइनिंग लेटर दिया था. जिसको लेकर कर्नल ने बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार व खुली लूट की विजिलेंस जांच कराने की मांग की.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details