उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM विजय बहुगुणा पर की गई टिप्पणी को अजय भट्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - पूर्व CM विजय बहुगुणा पर टिप्पणी

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर की गई टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

haldwani
अजय भट्ट

By

Published : Nov 6, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 12:59 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अजय भट्ट ने कहा कि विजय बहुगुणा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग बिल्कुल भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है.

विजय बहुगुणा पर की गई टिप्पणी को अजय भट्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण.

नैनीताल सांसद ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जरूर इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता विपक्ष के खिलाफ भी मर्यादित होकर बयानबाजी करते हैं. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में यह मामला आएगा तो अवश्य कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें:रामनगर: कालूसिद्ध और खड़ंजा खनन गेट भी उपखनिज के लिए खोले गए

बता दें कि भाजपा नेत्री इंदु बाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी किए जाने के बाद रायपुर विधायक उमेश शर्मा उर्फ काऊ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details