हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अजय भट्ट ने कहा कि विजय बहुगुणा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग बिल्कुल भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है.
नैनीताल सांसद ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जरूर इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता विपक्ष के खिलाफ भी मर्यादित होकर बयानबाजी करते हैं. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में यह मामला आएगा तो अवश्य कार्रवाई करेंगे.