उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की पदयात्रा पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा-  बिना जानकारी के करते हैं 'नासमझी' - राहुल गांधी की पैदल यात्रा

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पैदल यात्रा प्रस्तावित है. कांग्रेस अग्निवीर योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए यह पदयात्रा निकालेगी. जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. जिसे लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चुटकी ली है.

Union Minister of State for Defence Ajay Bhatt
राहुल गांधी की पदयात्रा पर अजय भट्ट की चुटकी,

By

Published : Jul 16, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 11:00 PM IST

राहुल गांधी की पदयात्रा पर अजय भट्ट की चुटकी

नैनीतालःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड में पदयात्रा पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्ष के लोग केवल नासमझी वाला काम करते हैं. वहीं, अजय भट्ट ने नगर पालिका, पर्यावरण मित्रों, स्कूलों को करीब 26 लाख रुपए के सफाई उपकरण वितरित किए. इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना करने की बात कही.

राहुल गांधी करते हैं नासमझी वाले कामःअग्निपथ योजना के विरोध में राहुल गांधी की उत्तराखंड में पैदल यात्रा के ऐलान के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अजय भट्ट ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राहुल क्या करने वाले हैं, उन्हें खुद नहीं पता. राहुल गांधी इससे पहले भी देशभर में पैदल यात्रा कर चुके हैं, उनकी इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल बिना अध्ययन और जानकारी के काम करते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. अग्निपथ योजना केवल भारत ही नहीं विश्व के अधिकांश देशों में लागू है, जिसे संसद ने भी वैध माना है. ऐसे में विपक्ष के लोग नासमझी वाला काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंःअग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल

सफाई कर्मचारी हुए सम्मानितःअजय भट्ट ने कहा कि पर्यावरण मित्रों को साफ सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें केंद्र सरकार की मदद से अत्याधुनिक सफाई उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. जिससे पालिका कर्मचारियों को सफाई के कार्यों में राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय से नगर पालिका में अपनी सेवा दे रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. वहीं, उन्होंने एंबुलेंस वितरित करने की बात भी कही.

हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना होगीःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं मंडल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार गंभीर है. इसी के तहत हृदय रोग के मरीजों को राहत देने के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना की जाएगी. जिसका एमओयू हो चुका है. जल्द ही औपचारिकता पूरी कर कैथ लैब का शुभारंभ कर दिया जाएगा. जिसका प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार अलर्टःअजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. राज्य सरकार ने उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में राशन, दवाइयां समेत अति आवश्यक सामान की व्यवस्था करा दी है. ताकि आपदा के दौरान क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो. केंद्र सरकार ने भी उत्तराखंड के लिए 413 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. ताकि, आपदा के दौरान लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का स्टेटमेंट वॉर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बताया 'Frustrated Woman'

उत्तराखंड में नदियों के किनारे खनन पर सरकार गंभीरःउत्तराखंड की नदियों में अवैध रूप से हो रहे खनन को लेकर अजय भट्ट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नदियों में हो रहे खनन को लेकर सरकार गंभीर है, जो लोग खनन में लिप्त हैं, उन पर सरकार कार्रवाई कर रही है. नदियों और पुलों के किनारे हुए खनन पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, जो भी खनन के मामले में दोषी होगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details