नैनीतालःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड में पदयात्रा पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्ष के लोग केवल नासमझी वाला काम करते हैं. वहीं, अजय भट्ट ने नगर पालिका, पर्यावरण मित्रों, स्कूलों को करीब 26 लाख रुपए के सफाई उपकरण वितरित किए. इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना करने की बात कही.
राहुल गांधी करते हैं नासमझी वाले कामःअग्निपथ योजना के विरोध में राहुल गांधी की उत्तराखंड में पैदल यात्रा के ऐलान के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अजय भट्ट ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राहुल क्या करने वाले हैं, उन्हें खुद नहीं पता. राहुल गांधी इससे पहले भी देशभर में पैदल यात्रा कर चुके हैं, उनकी इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल बिना अध्ययन और जानकारी के काम करते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. अग्निपथ योजना केवल भारत ही नहीं विश्व के अधिकांश देशों में लागू है, जिसे संसद ने भी वैध माना है. ऐसे में विपक्ष के लोग नासमझी वाला काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंःअग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल
सफाई कर्मचारी हुए सम्मानितःअजय भट्ट ने कहा कि पर्यावरण मित्रों को साफ सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें केंद्र सरकार की मदद से अत्याधुनिक सफाई उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. जिससे पालिका कर्मचारियों को सफाई के कार्यों में राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय से नगर पालिका में अपनी सेवा दे रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. वहीं, उन्होंने एंबुलेंस वितरित करने की बात भी कही.