हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रथम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत की बात कही है. साथ ही नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा. साथ ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आ रहे हैं. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान बाकी हैं, उसमें भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा.