उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के ककड़ी पार्टी पर सांसद अजय भट्ट की चुटकी, कहा- बड़े भाई रायता खूब फैलाते हैं

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हरीश रावत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हरदा बड़े भाई हैं. हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते हैं. जिससे वो जनता के बीच टिक सकें. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि ककड़ी पार्टी के साथ रायता भी फैला रहे हैं.

अजय भट्ट

By

Published : Sep 29, 2019, 11:28 PM IST

नैनीतालः इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के बीच जाकर ककड़ी और रायता पार्टी कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि हरदा प्रदेश में ककड़ी और रायता पार्टी मना रहे हैं, साथ ही ककड़ी खाने के साथ रायता भी फैला रहे हैं. वहीं, उन्होंने बड़े भाई कहकर संबोधित भी किया है.

हरदा के ककड़ी पार्टी पर सांसद अजय भट्ट का बयान.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हरीश रावत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हरदा नाटक बाज नेता हैं. हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते हैं. जिससे वो जनता के बीच टिक सकें. उन्होंने हरीश रावत के साथ 6 बार चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र सिंह ने सुनीं मन की बात, बोले- PM की सोच 'मैं से हम'

वहीं, हरदा पर सीबीआई जांच के मामले पर अजय भट्ट ने कहा कि उन पर चल रही जांच से बीजेपी को कोई फायदा नहीं है. ना ही बीजेपी ने हरीश रावत के खिलाफ कोई मुकदमा और शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में हरीश रावत बेवजह ही घबरा रहे हैं और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

सांसद भट्ट ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए कैबिनेट बैठक में इस संस्तुति के फैसले को बदला था. साथ ही स्टिंग मामले में एसआईटी से जांच कराने का निर्णय लिया था. इसी निर्णय को हरक सिंह रावत ने नियम के तहत हाई कोर्ट में चुनौती दी है. जो हरक सिंह रावत का निजी फैसला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details