उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल से खुश बीजेपी, अजय भट्ट बोले- 300 से ज्यादा मिलेंगी सीटें - एग्जिट पोल पर बयान

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जहां एक ओर बीजेपी में खुशी की लहर है, वहीं, कांग्रेस इन नतीजों को नकार रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि इस बार प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.

एग्जिट पोल को लेकर अजय भट्ट का बयान.

By

Published : May 20, 2019, 7:41 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. नतीजों को देखते हुए बीजेपी जीत सुनिश्चित कर रही है. वहीं, कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजों को नकार रही है. एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी प्रदेश की पांचों सीट जीतने का दावा कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने प्रदेश की पांचों सीटें दोबारा जीतने का दावा किया है.

एग्जिट पोल को लेकर अजय भट्ट का बयान.

एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अजय भट्ट ने बताया कि इस चुनाव में जनता पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिसके साथ ही पीएम के पद पर फिर नरेंद्र मोदी काबिज होंगे.

ये भी पढ़ें:हरक सिंह ने हरदा पर ली चुटकी, कहा- संन्यास लेकर पूजा-पाठ में समय बिताएं हरीश रावत

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि उन्होंने जहां-जहां चुनाव प्रचार में दौरा किया है. वहां लोगों में बीजेपी के प्रति रुझान देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा था. अजय भट्ट ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जहां कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी का नाम लेने पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता था, वहां भी लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इस बार बीजेपी को वोट किया है. साथ ही इस चुनाव में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details