हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. नतीजों को देखते हुए बीजेपी जीत सुनिश्चित कर रही है. वहीं, कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजों को नकार रही है. एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी प्रदेश की पांचों सीट जीतने का दावा कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने प्रदेश की पांचों सीटें दोबारा जीतने का दावा किया है.
एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अजय भट्ट ने बताया कि इस चुनाव में जनता पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिसके साथ ही पीएम के पद पर फिर नरेंद्र मोदी काबिज होंगे.