हरीश रावत को अजय भट्ट की नसीहत हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनको नसीहत दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस के मित्रों को इतिहास की जानकारी नहीं है. हरीश रावत एक बार सेलुलर जेल में होकर आएं, तब वीर सावरकर के बारे में जानेंगे. हरीश रावत को पता चलेगा कि अंडमान निकोबार द्वीप की जेल में लोग कैसे रहते थे.
अजय भट्ट ने रामलीला का उद्घाटन किया कांग्रेसियों को इतिहास नहीं मालूम- अजय भट्ट:उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास कोई काम नहीं है. जबरदस्ती इस तरह के बयान देकर वो सुर्खियों में बने रहते हैं. कांग्रेस के लोगों को इतिहास की जानकारी भी नहीं है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में कहा था कि 'मुसलमानों के लिए अलग देश (पाकिस्तान) की बात सबसे पहले वीर सावरकर ने कही थी और सावरकर को भाजपा अपना इष्ट मानती है. उन्होंने आगे कहा कि 'मोहम्मद अली जिन्ना ने सावरकर से ही 'पाकिस्तान' शब्द लिया था, क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना, सावरकर के मानस पुत्र थे. भारत के विभाजन के संबंध में जहां तक सवाल है.'
अजय भट्ट ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है अजय भट्ट ने किया रामलीला का उद्घाटन:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार नवरात्रि के पहले दिन लालकुआं में आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान अजय भट्ट ने भगवान श्री राम के आदर्श पर लोगों से चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं. रामलीला के माध्यम से लोग आज भी अपनी संस्कृति को बचाने में जुटे हुए हैं कि मर्यादित मानव कैसे बन जा सकता है. अपनी गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है. रामलीला के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति होती है.
अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार- अजय भट्ट:इस दौरान अजय भट्ट ने रामलीला का उद्घाटन करते हुए भगवान श्री राम की आरती उतार कर सभी को नवरात्रि की बधाइयां दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी के आदर्श भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. लोगों को अब इस मंदिर के उद्घाटन का इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भक्तों का अब भव्य मंदिर में श्री राम के दर्शन होंगे.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने भाजपा को लेकर की बड़ी टिप्पणी, सावरकर और जिन्ना का भी किया जिक्र, जानें क्या कहा