उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट बोले- अकेले पड़े हरीश रावत, समर्थन में नहीं आया कोई स्टार प्रचारक - हरीश रावत

नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि हरीश रावत के समर्थन में अभीतक कोई स्टार प्रचारक नहीं आया है. कांग्रेस में कोई नेता नहीं बचा है जो उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि देश की सत्ता किसके हाथों में देनी है, ये जनता तय करेगी.

नैनीताल में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट रैली

By

Published : Apr 7, 2019, 11:15 PM IST

नैनीतालःलोकसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 11 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है. इसी को लेकर सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने नैनीताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा कर स्थानीय लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं, जनसभा में भट्ट प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हरीश रावत चर चुटकी लेते हुए कहा कि हरदा के समर्थन में अब तक कोई स्टार प्रचारक नहीं आया है, जिससे वो अकेले पड़ गए हैं.

जानकारी देते अजय भट्ट.


नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट का रविवार को नैनीताल पहुंचने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही बाइक रैली निकाली कर लोगों से चुनाव जिताने की अपील की. इस दौरान अजय भट्ट बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए. पीएम मोदी को सफल प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं. इन पांच सालों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी हुए हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है. बीजेपी प्रदेश की पांचों सीटों पर कब्जा करेगी.

ये भी पढ़ेंःनिर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि ने भरी हुंकार, बोले- गाय के मुद्दे को लेकर लड़ रहा लड़ाई

वहीं, हरदा पर बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई विकास नहीं किया है और आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं. बीजेपी से पहले प्रदेश की सत्ता कांग्रेस के पास थी. विकास ना होने को लेकर हरीश रावत जिम्मेदार हैं. साथ ही कहा कि हरीश रावत के समर्थन में अभीतक कोई स्टार प्रचारक नहीं आया है. कांग्रेस में कोई नेता नहीं बचा है जो उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि देश की सत्ता किसके हाथों में देनी है, ये जनता तय करेगी.


बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वो नैनी जेल के सुंदरीकरण और उसके अस्तित्व को बचाएंगे. रानी बाग की एचएमटी फैक्ट्री को पुनः स्थापित करने के साथ जमरानी और पंचेश्वर बांध के निर्माण को प्राथमिकता से करवाएंगे. जिससे प्रदेश में बिजली और पानी की समस्या दूर किया जा सके और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details