नैनीतालःलोकसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 11 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है. इसी को लेकर सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने नैनीताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा कर स्थानीय लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं, जनसभा में भट्ट प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हरीश रावत चर चुटकी लेते हुए कहा कि हरदा के समर्थन में अब तक कोई स्टार प्रचारक नहीं आया है, जिससे वो अकेले पड़ गए हैं.
नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट का रविवार को नैनीताल पहुंचने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही बाइक रैली निकाली कर लोगों से चुनाव जिताने की अपील की. इस दौरान अजय भट्ट बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए. पीएम मोदी को सफल प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं. इन पांच सालों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी हुए हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है. बीजेपी प्रदेश की पांचों सीटों पर कब्जा करेगी.