हल्द्वानी: नैनीताल क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में एक बार फिर उत्तराखंड की महत्वपूर्ण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का मुद्दा उठाया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त बजट देने की मांग की है.
अजय भट्ट ने सदन में कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के तहत 126 किलोमीटर रेल लाइन में 16 सुरंगें, 16 पुल बनाई जानी है. जिसके लिए 16 हजार 216 करोड़ का बजट था, जो अब बढ़कर 22 हजार 42 करोड़ हो गया है. लिहाजा चारधाम को जोड़ने वाले इस ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का बजट केंद्र सरकार जल्द उपलब्ध कराए.