उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में उठा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग का मुद्दा, 5826 करोड़ के अतिरिक्त फंड की मांग - अजय भट्ट ने सदन में उठाया ऋषिकेश करणप्रयाग रेल मामला

बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग का मुद्दा उठाया. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट को बढ़ाने की मांग की.

haldwani
संसद में अजय भट्ट

By

Published : Feb 5, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 4:53 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में एक बार फिर उत्तराखंड की महत्वपूर्ण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का मुद्दा उठाया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त बजट देने की मांग की है.

संसद में अजय भट्ट

अजय भट्ट ने सदन में कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के तहत 126 किलोमीटर रेल लाइन में 16 सुरंगें, 16 पुल बनाई जानी है. जिसके लिए 16 हजार 216 करोड़ का बजट था, जो अब बढ़कर 22 हजार 42 करोड़ हो गया है. लिहाजा चारधाम को जोड़ने वाले इस ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग का बजट केंद्र सरकार जल्द उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़े: डिफेंस एक्सपो 2020 में बोले प्रधानमंत्री मोदी, रोजगार के नए अवसर बनेंगे

इसके साथ ही कर्णप्रयाग से चारधाम को जोड़ने के लिए रेल मार्ग का भी सर्वे पूरा हो चुका है. इसमें भी केंद्र सरकार बजट अवमुक्त करे. जिस पर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया. गौरतलब है कि अजय भट्ट लगातार उत्तराखंड के मुद्दों को सदन में उठा रहे हैं.

Last Updated : Feb 5, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details