हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में केंद्रीय सैनिक बोर्ड व राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न विभागीय स्टोलों को लगाया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासनगर, रायवाला और पौड़ी गढ़वाल में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का शिलान्यास किया.
अजय भट्ट ने सैनिक बोर्ड के आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा, ECHS पॉलीक्लिनिक का किया शिलान्यास - अजय भट्ट ने सैनिक बोर्ड के आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में केंद्रीय सैनिक बोर्ड एवं राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसके अलावा अजय भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकासनगर, रायवाला और पौड़ी गढ़वाल में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का शिलान्यास किया.
आउटरीच कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए चिकित्सा शिविर, स्मार्ट कार्ड वितरण सहित पेंशन लोक अदालत और आश्रितों के कल्याण व पुनर्स्थापन योजनाओं की प्रदर्शनी सहित विभिन्न स्टाल भी लगाए गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की सुविधाओं के लिए इस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इलाहाबाद, बरेली सहित दिल्ली के सेना के अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया.
वहीं, मीडिया द्वारा हरीश रावत के गैरसैंण में तालाबंदी के सवाल पर उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत अब परमहंस की स्थिति में चले गए हैं. अब उनके पास कोई काम नहीं है. हालांकि, हरीश रावत बड़े भाई हैं. इसलिए उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं है.