नैनीताल:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट आज नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान अजय भट्ट ने नैनीताल में आयोजित जैव विविधता कार्यक्रम में शिरकत की. सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजय भट्ट ने कहा आज देश में तेजी से बढ़ रहे प्लास्टिक के उत्पाद और उनके प्रयोग से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ा है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लिहाजा, सभी लोगों को प्लास्टिक से बने सामानों को नहीं लेना चाहिए. प्लास्टिक और उससे बने उत्पादों का बायकॉट करना चाहिए. जिससे वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े.
कार्यक्रम के बाद अजय भट्ट ने कहा 2024 में देश की जनता दोबारा मोदी जी को बागडोर सौपेंगी. उन्होंने भाजपा बंपर जीत का दावा किया. अजय भट्ट ने कहा आज देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है, इसलिये, देश की जनता का विश्वास भाजपा नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर है. इसलिये आगामी 2024 का चुनाव भाजपा भारी मतों से जितने जा रही है.