उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता कार्यक्रम, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने की शिरकत - Ajay Bhatt at International Biodiversity Program

नैनाताल में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य व सांसद अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा प्लास्टिक का प्रयोग वातावरण के लिए बेहद घातक है.

Etv Bharat
नैनीताल में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता कार्यक्रम

By

Published : May 22, 2023, 6:52 PM IST

नैनीताल में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता कार्यक्रम

नैनीताल:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट आज नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान अजय भट्ट ने नैनीताल में आयोजित जैव विविधता कार्यक्रम में शिरकत की. सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजय भट्ट ने कहा आज देश में तेजी से बढ़ रहे प्लास्टिक के उत्पाद और उनके प्रयोग से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ा है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लिहाजा, सभी लोगों को प्लास्टिक से बने सामानों को नहीं लेना चाहिए. प्लास्टिक और उससे बने उत्पादों का बायकॉट करना चाहिए. जिससे वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े.

कार्यक्रम के बाद अजय भट्ट ने कहा 2024 में देश की जनता दोबारा मोदी जी को बागडोर सौपेंगी. उन्होंने भाजपा बंपर जीत का दावा किया. अजय भट्ट ने कहा आज देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है, इसलिये, देश की जनता का विश्वास भाजपा नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर है. इसलिये आगामी 2024 का चुनाव भाजपा भारी मतों से जितने जा रही है.

पढे़ं-नैनीताल गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता के विजेता बने दिनेश पवार, महिलाओं में डॉ सृष्टि ने मारी बाजी

उन्होंने कहा भाजपा का बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन है. केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संगठनात्मक ढांचे पर चलती है. अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा संगठन व मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष में बौखलाहट है, मगर देश की जनता का विश्वास आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर है. यही वजह है 2024 के चुनाव में जनता दोबारा सेवा करने के लिये नरेंद्र मोदी के हाथों बागडोर सौंपने जा रही है. नैनीताल से दोबारा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर अजय भट्ट ने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने की बात कही. अजय भट्ट ने कहा जैसा शीर्ष नेतृत्व को उचित लगेगा उनके द्वारा शीर्ष नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details