हल्द्वानीः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव में किस तरह से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए, इसको लेकर बीजेपी ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का गुरु मंत्र दिया गया.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और ज्यादा एक्टिव रहकर पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार का सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम है. सोशल मीडिया के माध्यम से हर चीज की लोगों को तत्काल जानकारी मिलती है. आम आदमी इन दिनों सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, ऐसे में लोगों तक कैसे अपनी बातें रखी जा सके, सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम है.
ये भी पढ़ेंःमंत्री गणेश जोशी बोले- हरीश रावत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, कांग्रेस उनका इलाज कराए, अपने पापों का प्रायश्चित करें हरदा