हल्द्वानीः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात नैनीताल में प्रस्तावित जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के संबंध में हुई. इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जमरानी बांध परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Public Investment Board) और आर्थिक मामले की कैबिनेट कमेटी की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defence Ajay Bhatt) ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. उन्होंने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड एवं आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के लिए संस्तुति प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किए जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गौला नदी पर 130.6 मीटर ऊंचाई का जमरानी बांध का निर्माण (Jamrani Dam Project) प्रस्तावित है. परियोजना से डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा. साथ ही हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने और 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है.