सरोवर नगरी पर भी मंडरा रहा खतरा! नैनीतालःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट नैनीताल के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने भूस्खलन प्रभावित बलिया नाला समेत अन्य जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र के विस्थापन कार्य और ट्रीटमेंट कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल में हो रही भूस्खलन को रोकने के लिए सरकार गंभीर है. नैनीताल में भूस्खलन की जानकारी पीएम मोदी को भी है. उन्होंने ही उन्हें निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल के लोअर माल रोड पर बीते कई सालों से आ रही दरारों के मामले में विभागीय अधिकारियों से वार्ता की. इसके अलावा ऐतिहासिक बैड स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में आ रही दरारों को संरक्षित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
मंत्री भट्ट ने कहा कि जोशीमठ में हो रही भू धंसाव की घटना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही नैनीताल के बलिया नाला, चाइना पीक की पहाड़ी में लंबे समय से हो रहे भूस्खलन पर भी पीएम मोदी की नजर है. इस दौरान अजय भट्ट ने जिले के तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ नैनीताल के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन की समीक्षा बैठक की. साथ ही अधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी ट्रीटमेंट को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
वहीं, अजय भट्ट ने कहा कि सरकार जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का अध्ययन करा रही है. पूर्व में हुए सर्वे और वैज्ञानिकों की नए अध्ययन के आधार पर क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे. जोशीमठ के साथ हिमालय क्षेत्र की पहाड़ियां बेहद कमजोर हो चुकी है. जिसके चलते पहाड़ों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है. पहाड़ों के विकास को लेकर पर्यावरण विकास का संतुलन बनाना बेहद जरूरी है. जोशीमठ के हर एक नागरिक को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. जिस पर सरकार कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ेंःजोशीमठ की तरह खतरे में नैनीताल का अस्तित्व! बलिया नाला में लगातार हो रहा भूस्खलन
पेपर लीक मामले में कही ये बातःउत्तराखंडपटवारी पेपर लीक मामले में अजय भट्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच करवा रही है. किसी भी हाल में मामले में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं, युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ मामले पर भट्ट ने कहा कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है. कुछ बेईमान लोगों के चलते आज प्रदेश के लाखों युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, लगातार चीन के भारतीय सीमा में घुसने के मामले में अजय भट्ट ने कहा कि देश की सीमा जल, थल और नभ में पूरी तरह से सुरक्षित है. देश से पहली बार 38 हजार 500 करोड़ के हथियार विदेश भेजे गए हैं. इतना ही नहीं भारत पहली बार सीपरा की रिपोर्ट के आधार पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ 25 देशों की सूची में शामिल हो पाया है. जो देश के लिए गर्व की बात है.