हल्द्वानी: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सहयोग से अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.
उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में पिछली बार की तरह इस बार किसी को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े, जिसके मद्देनजर सांसद निधि से महिला अस्पताल हल्द्वानी के लिए ₹45 लाख स्वीकृत किया था. जिसके माध्यम से अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के अलावा 300 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे गए हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े महिला अस्पताल में दूरदराज से भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके मद्देनजर सांसद निधि से बजट जारी किया था. जिससे अस्पताल को ऑक्सीजन जनरेशन कक्ष के साथ-साथ 300 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं. इसके अलावा सभी बेड तक ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाने का काम किया जाएगा. जिसके लिए करीब 25 लाख रुपए का बजट जल्द जारी किया जाएगा.