उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां नमो प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा PM मोदी का उत्तराखंड प्रेम - नमो प्रदर्शनी हल्द्वानी

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चार दिवसीय नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में पीएम के उत्तराखंड प्रेम को बखूबी दिखाया गया है.

namo exhibition

By

Published : Sep 18, 2019, 5:25 PM IST

हल्द्वानीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी लगाई. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं बीजेपी कार्यालय में चार दिवसीय नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी की व्यक्तित्व और कृतित्व को बखूबी दिखाया गया है.

सांसद अजय भट्ट ने नमो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन.

हल्द्वानी के बीजेपी कुमाऊं संभाग मुख्यालय में बुधवार को सांसद अजय भट्ट ने नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड प्रेम और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया. चार दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी को आम लोगों के लिए भी खोला गया है. जिससे जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जान सके.

ये भी पढ़ेंःआज तक दारमा वैली में नहीं बनी सड़क, सीमा पर तैनात जवानों तक सप्लाई पहुंचाने में आ रही मुश्किल

बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है. उनके सानिध्य में देश तरक्की कर रहा है. ऐसे में उनके व्यक्तित्व की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. वहीं, उन्होंने प्रदर्शनी का बारीकी से जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details