हल्द्वानीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी लगाई. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं बीजेपी कार्यालय में चार दिवसीय नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी की व्यक्तित्व और कृतित्व को बखूबी दिखाया गया है.
हल्द्वानी के बीजेपी कुमाऊं संभाग मुख्यालय में बुधवार को सांसद अजय भट्ट ने नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड प्रेम और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया. चार दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी को आम लोगों के लिए भी खोला गया है. जिससे जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जान सके.