हल्द्वानी: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सहायता करें.
अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्सव मनाने की जगह उस कार्यक्रम की राशि को पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं. जिससे वो पैसा इस संकट की घड़ी में आमजन के काम आ सके. अजय भट्ट के मुताबिक उनकी अपील पर हल्द्वानी के प्रमोद अग्रवाल ने अपने पोते का जन्मदिन मनाने की जगह 11,101 रुपए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा कराया है.