हल्द्वानीः नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों और बाजारों में उमड़ी भीड़ पर चिंता जाहिर की है. सांसद भट्ट ने कहा कि जिस तरह से बाजारों और शराब की दुकानों में भीड़ देखी गई, वह सभी के लिए खतरा है. इससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ सकती है. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने की अपील की है.
सांसद अजय भट्ट की लोगों से धैर्य रखने की अपील. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भीड़ के बीच कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति आप को अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसे में सभी को धैर्य रखने की जरूरत हैं और बाजारों में भीड़ में ना जाएं. सांसद ने कहा कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा अध्यक्ष ने शराब की दुकान खोलने का किया विरोध, जानिए क्यों
वहीं, अजय भट्ट ने कहा है कि हल्दूचौड़ स्थित गौ सेवा आश्रम में सैकड़ों गायों की सेवा की जाती है. लॉकडाउन के चलते जानवरों के लिए चारे का संकट पैदा हो रहा है. ऐसे में लोग गौ सेवा आश्रम को आर्थिक सहयोग करें, जिससे गौवंश का संरक्षण हो सके.
सांसद भट्ट ने कहा कि उनकी अपील पर गौ सेवा आश्रम को हंस फाउंडेशन ने 11 लाख रुपये की सहायता की है. इसके अलावा कई संगठन और लोग गौवंश की रक्षा के लिए सामने आए हैं, जो लगातार आश्रम को सहयोग दे रहे हैं.