उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने संसद में उठाई काठगोदाम से अमृतसर के बीच ट्रेन चलाने की मांग

सांसद अजय भट्ट ने संसद में कुमाऊं के काठगोदाम से पंजाब के अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की मांग उठाई.

ajay Bhatt  demand
काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने की मांग

By

Published : Nov 28, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:44 PM IST

हल्द्वानीः सांसद अजय भट्ट ने संसद में कुमाऊं के काठगोदाम से पंजाब के अमृतसर के लिए ट्रेन सेवा चलाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक परिवारों का प्रदेश है. वहीं, यहां के सैनिक पंजाब के बाघा बॉर्डर में तैनात हैं. ऐसे में इस सीधी रेल सेवा के शुरू होने से यहां के सैनिकों को खासा फायदा होगा.

सांसद अजय भट्ट ने संसद में काठगोदाम से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की सदन में मांग उठाते हुए कहा कि हल्द्वानी सहित उधम सिंह नगर में भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं. ऐसे में इसे मिनी पंजाब भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सिखों की पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए काठगोदाम से सीधी ट्रेन चलाई जानी चाहिए.

काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने की मांग.

ये भी पढ़ेंःआर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की लगाई गुहार

वहीं, अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से पंजाब के बीच बड़ा कारोबार भी किया जाता है. ऐसे में यहां के व्यापारियों की भी कई सालों से इस सीधी ट्रेन सेवा को शुरू किये जाने की मांग है. उन्होंने स्पीकर के माध्यम से रेल मंत्री को काठगोदाम से पंजाब ट्रेन चलाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details