उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट - Ajay Bhatt in Nainital

नैनीताल पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड भर्ती घोटाले को लेकर सरकार गंभीर है. जरूरत पड़ी तो सरकार सीबीआई जांच कराएगी.

Uttarakhand Recruitment Scam
नैनीताल

By

Published : Sep 11, 2022, 7:40 AM IST

नैनीताल:प्रदेश में भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले मामले पर गंभीर है. सरकार मामले की जांच करवा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराएगी. नैनीताल पहुंचे अजय भट्ट ने कहा कि भर्ती घोटाला सरकार के संज्ञान में आते ही सरकार ने सम्मिलित लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए सभी को जेल भेजा है.

अजय भट्ट ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष, सरकार की आंखें खोलने का काम करती है. लेकिन इस समय विपक्ष देश में केवल पाकिस्तान के बयानों का समर्थन करती नजर आ रही है. विपक्ष का जन सरोकारों से कोई संबंध नहीं है. विपक्ष के लोग भाजपा और देश विकास के कार्यक्रम का विरोध करने में जुटे हैं इसके अलावा विपक्ष को कोई काम नहीं है.

जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट

बता दें, अजय भट्ट भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती के मौके पर नैनीताल पहुंचे थे. कार्यक्रम में अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान अजय भट्ट और नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद शहीद सैनिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए.

UKSSSC पेपर लीक मामले में 36 आरोपी गिरफ्तारःगौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक, कुछ मुन्नाभाई, सचिवालय में तैनात अपर सचिव, जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.
पढ़ें- 'UKSSSC घोटाले में दोषी शिकंजे में आएंगे, राहुल पहले कांग्रेस जोड़ें फिर भारत जोड़ो यात्रा निकाले'

विधानसभा भर्ती घोटाला: कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर आरोप है कि बीजेपी की पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बैकडोर से कई भर्तियां की हैं. बता दें कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जांच के आदेश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details