उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस वजह से नैनीताल लोकसभा सीट पर मतदान नहीं कर पाएंगे हरीश रावत और अजय भट्ट

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है.

अजय भट्ट और हरीश रावत

By

Published : Apr 10, 2019, 9:01 AM IST

हल्द्वानी:बीते कई दिनों से खुद के लिए वोट मांग रहे हरीश रावत और अजय भट्ट गुरुवार को लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, यानि वो अपना वोट नैनीताल लोकसभा सीट पर नहीं डाल पाएंगे. दरअसल कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी दूसरी लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं.

पढ़ें- हरीश रावत के पक्ष में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास

दोनों प्रत्याशियों का नाम नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में दर्ज नहीं है. हरीश रावत का हरिद्वार लोकसभा सीट के वोटर हैं तो वही अजय भट्ट अल्मोड़ा संसदीय सीट के रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं.

दरअसल नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के मोहनरी गांव के रहने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपना वोट हरिद्वार संसदीय सीट के देहरादून के धर्मपुर बना रखा है. 2009 से 2014 तक हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं ऐसे में उन्होंने अपना वोट हरिद्वार में बनाया था.

पढ़ें- CM की चुनावी दिनचर्या: पहाड़ी नाश्ते से होती है शुरुआत, फोन कॉल्स और सभाओं के बीच ऐसे मैनेज होता है दिन

जबकि बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट मूल रूप से रानीखेत के रहने वाले हैं और अजय भट्ट ने अपना वोट रानीखेत में बना रखा है. अजय भट्ट पूर्व में रानीखेत से विधायक रह चुके हैं जबकि 2017 विधानसभा चुनाव में करण मेहरा ने रानीखेत विधानसभा सीट से अजय भट्ट को हराया था.

हरिद्वार संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अम्बरीश कुमार मैदान में हैं. मतदान की व्यस्तता के चलते हरीश रावत देहरादून नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में हरीश रावत का एक वोट कांग्रेस के लिए कम हो जाएगा.

वहीं अजय भट्ट भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के अध्यक्ष भी हैं और इनका एक वोट भी बहुत ज्यादा मायने रखता है. लेकिन गुरुवार को मतदान की व्यस्तता के चलते अजय भट्ट नैनीताल संसदीय क्षेत्र में रहेंगे और संभवत रानीखेत नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में अल्मोड़ा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को एक वोट कम पड़ सकता है.

पढ़ें- सत्ता में आने के बाद 370 और 35ए हटाएगी बीजेपी, अंतिम दिन 'महारानी' के समर्थन में जुटे नेता

बता दें कि उत्तराखंड पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशी गुरुवार को अपने संसदीय सीट के बूथों का निरीक्षण करेंगे. ऐसे में अपने पार्टी के 2 बड़े नेता न ही खुद के लिए वोट डाल पा रहे हैं न ही अपने प्रत्याशी को ही वोट डाल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details