उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने किया बीजेपी की जीत का दावा, कहा- पलायन रोकने के लिए खेती पर दे रहे ध्यान - कालाढूंगी

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

अजय भट्ट ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 5, 2019, 5:10 PM IST

कालाढूंगी: नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. साथ ही उन्होंने राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया.

अजय भट्ट ने जनसभा को किया संबोधित.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग और बैलपड़ाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता. जनता दोबारा मोदी को अपना पीएम बनाने को उत्साहित है.

पढ़ें:उत्तराखंड में 2245 सर्विस मतदाता बढ़े, 90845 पहुंची संख्या

वहीं, पलायन को लोकर अजय भट्ट ने कहा कि पलायन रोकने के लिए आयोग का गठन किया गया है. पहाड़ों में खेती की ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जिससे की पलायन को रोका जा सके. अजय भट्ट ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत दावा किया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी रहे मौजूद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details