कालाढूंगी: नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. साथ ही उन्होंने राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग और बैलपड़ाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता. जनता दोबारा मोदी को अपना पीएम बनाने को उत्साहित है.