उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: हवा में फैल रहा 'जहर', प्रदूषण स्तर की रिपोर्ट चौंकाने वाली - हल्द्वानी ईटीवी भारत न्यूज

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वे के मुताबिक, हल्द्वानी में प्रदूषण स्तर चौंकाने वाला है. बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके चतुर्वेदी का कहना है कि ये चिंताजनक है.

पहाड़ के हवा में घुल रहा है जहर

By

Published : Nov 23, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:16 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों में जाने के लिए पर्यटक हमेशा उत्सुक रहते हैं. शायद इसलिए कि कुछ दिन शांतवादियों में रहेंगे और महानगरों में फैलते प्रदूषण से थोड़ा निजात मिल सकेगी. लेकिन, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अब तक देश का ध्यान दिल्ली और एनसीआर में फैले प्रदूषण पर था, लेकिन हकीकत उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठीक नहीं.

हल्द्वानी: हवा में फैल रहा 'जहर'


प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सर्वे के मुताबिक, हल्द्वानी शहर का पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 स्तर 270 से 300 के बीच आ रहा है. अब समझने वाली बात ये है कि हरे-भरे जंगलों का कटान, गांव में जलते चूल्हे और खुले में लगाई जाने वाली आग पीएम 2.5 स्तर को लगातार बढ़ा रहा है.

पढ़ेंः हल्द्वानी: शताब्दी एक्सप्रेस में 10 फीट लंबे किंग कोबरा को देखकर मचा हड़कंप

विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंताजनक है. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में खनन से निकलने वाले धूल, बड़े पैमाने पर जलती लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं पर्यावरण को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से रोजाना प्रदूषण का डाटा कलेक्ट नहीं होता है. इसलिए उनके मुताबिक जो रिपोर्ट सामने आई है वह भविष्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक साबित होने वाली है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details