हल्द्वानी: कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन से आबो हवा स्वच्छ हो गई है. यहीं कारण है कि कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 100 से नीचे आ गया है, जो कभी 200 से ऊपर पहुंच गया था. लॉकडाउन का सबसे बड़ा फायदा शहरों के पर्यावरण को हुआ है. इसका एक उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन से पहले हल्द्वानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया था. लॉकडाउन के बाद ये घटकर 71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर आ गया है.
घातक स्तर पर पहुंच चुकी शहरी आबोहवा वाहन और औद्योगिक गतिविधियां बंद होने से एक बार फिर तरोताजा हो गई है. हल्द्वानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स में करीब पैंतीस फीसदी तक का सुधार हुआ है. आम दिनों में हल्द्वानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100-110 के आसपास आता है. लेकिन चंद दिनों से इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है. अब ये गिरकर 71 तक पहुंच गया है. यही कारण है कि वायु में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि हुई है.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी के इस नेता को PM मोदी ने किया फोन, पूछा हालचाल