उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 नवंबर को अल्मोड़ा भखराकोट में होगा वायु सेना का सम्मेलन, तैयारियां तेज - रामनगर के डिग्री कॉलेज

Air Force conference in Almora Bhakrakot 28 नवंबर को अल्मोड़ा में वायुसेना का सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही है. रामनगर डिग्री कॉलेज में सम्मेलन में पहुंचने वाले अधिकारियों के हेलीकॉप्ट लैंड करेंगे. जिसके लिए यहां डिग्री कॉलेज के मैदान को तैयार किया जा रहा है.

Air Force conference in Almora Bhakrakot
भखराकोट में होगा वायु सेना का सम्मेलन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 5:23 PM IST

रामनगर: 28 नवंबर से अल्मोड़ा जिले के भकराकोट स्थित एक रिसॉर्ट में वायु सेवा का सम्मेलन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों में वायु सेवा के अधिकारी जुटे हुये हैं. एयर चीफ मार्शल के आने से पहले वायु सेना के जवान लगातार सुरक्षा व्यवस्थाों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर के डिग्री कॉलेज में तैयारियां की जा रही हैं.

बता दें अल्मोड़ा जिले के भकराकोट स्थित लेबुआ रिसोर्ट में वायु सेना का भव्य सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें वायुसेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भी शिरकत करेंगे. जिसको लेकर वायुसेना के सभी अधिकारी पिछले एक हफ्ते से अपनी तैयारियां कर रहे हैं. रामनगर डिग्री कॉलेज के मैदान में वायु सेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के हेलिकॉप्टर के साथ ही अन्य अधिकारयों के हेलिकॉप्टर उतरेंगे. उसी तैयारियों में वायुसेना के जवानों का रामनगर डिग्री कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. साथ ही वायुसेना का हेलिकॉप्टर पिछले 1 हफ्ते से लगातार रामनगर व डिग्री कॉलेज के ऊपर से मंडरा रहा है.

वायु सेना के सम्मेलन की तैयारियां

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप

सुरक्षा की तैयारी में महाविद्यालय के बाहर से लगातार वायु सेवा के अधिकारी मौजूद हैं. साथ ही महाविद्यालय के मैदान को लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे उसमें नमी आये. वायु सेना ने डिग्री कॉलेज के मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर मौजूद कोई भी आधिकारी बयान नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details