हल्द्वानी: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी की तर्ज पर अब नैनीताल की आबोहवा की भी निगरानी करेगा. कुमाऊं मंडल की 3 नदियों और 2 झीलों की भी रेगुलर मॉनिटरिंग करने की बात कही जा रही है, जिससे पहाड़ों पर फैलने वाले प्रदूषण को रोका जा सके. प्रदूषण नियंत्रण विभाग कोसी नदी, शिप्रा नदी, सातताल और नौकुचियाताल में बढ़ते प्रदूषण पर कड़ी नजर रखेगा.
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि नैनीताल की आबोहवा की निगरानी हल्द्वानी की तर्ज पर होगी. इसके लिए नैनीताल के नगर पालिका परिसर में एयर कंट्रोल इंस्ट्रूमेंट लगाया जाएगा, जिससे यहां के पर्यावरण पर अच्छे से नजर रखी जा सके. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए देहरादून मुख्यालय की ओर से एयर कंट्रोल इंस्ट्रूमेंट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कुमाऊं मंडल के शिप्रा नदी, सरयू नदी और कोसी नदी के अलावा सातताल और नौकुचियाताल झील की वाटर मॉनिटरिंग भी की जानी है, जिससे वहां के पानी की गुणवत्ता का पता भी चल सकेगा.