हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है.
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है. सीएम ने कहा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की शाखा (सैटेलाइट सेंटर) खोलने के निर्णय का देवभूमि की जनता की और से मैं पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हार्दिक धन्यवाद करता हूं.
अजय भट्ट ने कहा केंद्र सरकार उत्तराखंड की पग-पग पर चिंता करता है. इस सैटेलाइट केंद्र की स्थापना के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. 100 एकड़ जमीन पर 300 बेड का यह सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट केंद्र स्थापित होगा. जिसके लिए पूर्व में कई बार उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया गया था.