उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन: विरोध दर्ज कराने चौराहे पर बैठे सुमित हृदयेश - Congress leader Sumit Hridesh

हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर धरना दे रहे सुमित हृदयेश ने कहा कि व्यापारी पहले से परेशान हो चुका है. अब लॉकडाउन के कारण आम आदमी का रोजगार पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है.

sumit-hridesh-protest-against-weekend-lockdown-in-haldwani
वीकेंड लॉकडाउन के विरोध में धरने पर बैठे सुमित हृदयेश

By

Published : Jul 25, 2020, 5:11 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के चार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू है. कांग्रेस इस लॉकडाउन का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आज एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सुमित हृदयेश ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आम आदमी का रोजगार पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. अगर सरकार को लॉकडाउन करना ही है तो कंप्लीट लॉकडाउन करें. ऐसे आधे-अधूरे काम से लोगों को परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.

वीकेंड लॉकडाउन के विरोध में धरने पर बैठे सुमित हृदयेश

हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर धरना दे रहे सुमित हृदयेश ने कहा कि व्यापारी वर्ग पहले से ही काफी परेशान है. वीकेंड पर व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद होती है लेकिन सरकार ने इस समय भी दुकानें बंद करा दी हैं, जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. वीकेंड लॉकडाउन से सरकार व्यापारियों के काम की छीनने का काम कर रही है.

पढ़ें-हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया

उन्होंने कहा सरकार को बस अपना राजस्व बढ़ाने की चिंता है. सरकार शराब की दुकानें खोलकर अपने राजस्व को बढ़ा रही है लेकिन व्यापारियों को विषय में जरा भी नहीं सोच रही है. सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रधानमंत्री 20 लाख करोड़ के पैकेज की बात तो कर रहे हैं लेकिन व्यापारियों को इस पैकेज से कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टा इससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है.

गौर हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. अग्रिम आदेशों तक इसे जारी रखने की बात कही गई है. इन दो दिनों में आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटलों में काम रहेंगे. आम जनता और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही रहेगी.

चारों जिलों में बसों, ट्रेन और प्लेन से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी. अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को स्मार्ट सिटी वेबपोर्टल पर यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details