हल्द्वानी: कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को काठगोदाम के गौलापार स्थित सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभागीय अफसरों से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही गई. साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 56269 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना का लाभ जिले के 55,405 किसानों को दिया जा रहा है.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो. इसको ध्यान मे रखते हुये सभी विभाग कार्य करें. खेती के साथ ही ऐसे सहव्यवसायों, दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, मसालों की खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए.
ये भी पढ़ें:रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
उन्होंने कहा किसानों द्वारा उत्पादित फल, सब्जी और अनाज के बिक्री की व्यापक व्यवस्था भी की जाए. कृषि मंत्री ने प्रदेश में सेब के घटते उत्पादन पर चिन्ता जाहिर की. उन्होंने कहा उद्यान विभाग को सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए काश्तकारों के बीच जाना होगा. सेब की नई प्रजातियों से अवगत कराते हुये उन्हें सेब की खेती के लिए प्रेरित करना होगा. ताकि उनका आर्थिक विकास हो तथा उनकी आय में बढ़ोतरी हो.