उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जल्द होगा मिलेट महोत्सव, प्राधिकरण में शामिल नहीं होगी कृषि भूमि - Ganesh Joshi reached Haldwani

Ganesh Joshi in Haldwani कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा हल्द्वानी में जल्द ही मिलेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा प्राधिकरण में किसी भी हाल में कृषि भूमि को शामिल नहीं किया जाएगा.

Etv Bharat
हल्द्वानी में जल्द होगा मिलेट महोत्सव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 9:20 PM IST

हल्द्वानी: कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी पहुंचे गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मोटे अनाज को बढ़ावा दे रहे हैं. मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. जिससे किसान अधिक से अधिक मोटा अनाज का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति की मजबूत कर सके.

गणेश जोशी ने कहा देहरादून में मिलेट महोत्सव का आयोजन किया गया है, ऐसे में अब हल्द्वानी में मिलेट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिससे कि मोटे अनाज के उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सकेगा. पहाड़ के किसानों को मोटा अनाज अधिक से अधिक उत्पादन कर सके इसके लिए उनके मोटे अनाज के खरीद के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था भी की गई है, जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड से उत्पादित होने वाले मंडुवा,झंगोरा, चौलाई,गहत सहित कई उत्पादन के दूसरे राज्यों में मांग बढ़ी है. इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को मोटे अनाज के खान और उसके उत्पादन के लिए जागरूक किया जाएगा.

पढे़ं-Global Investors Summit के लोगो और वेबसाइट लॉन्च पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- फिजूल खर्च कर रही है सरकार

गणेश जोशी ने कहा कृषि भूमि को प्राधिकरण में किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होने दिया जाएगा. हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र को प्राधिकरण और रेरा में शामिल किए जाने व गौलापार में टाउन सिटी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा इसी तरह का मामला देहरादून में भी सामने आया, जब जांच की गई तो ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया. ऐसे में इस मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से जांच कराएंगे. किसी भी कीमत पर कृषि भूमि को प्राधिकरण में शामिल नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details