उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना, प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण - हल्द्वानी हिंदी समाचार

कृषि विभाग विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों को मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना से जोड़ने जा रहा है. प्रवासी अगर कृषि क्षेत्र में रोजगार करना चाहता है, तो विभाग उसे ऋण और कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगा.

agriculture department
कृषि विभाग हल्द्वानी

By

Published : Jul 5, 2020, 3:23 PM IST

हल्द्वानी:कृषि विभाग कोरोना संकट के चलते अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी उत्तराखंडियों को मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने जा रहा है. जिसके तहत विभाग प्रवासियों को कृषि कार्य के लिए ऋण उपलब्ध कराएगा. जिसके तहत कृषि उपकरण और अन्य चीजों की खरीद की जा सकेगी. वहीं, इस योजना से जुड़कर प्रवासी अपनी आजीविका चला सकेंगे.

संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल के प्रदीप कुमार के मुताबिक, मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के तहत प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी प्रवासी, कृषि क्षेत्र में रोजगार करना चाहता है, उससे समन्वय स्थापित कर, इस योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी जाए. अगर प्रवासी रोजगार से जुड़ने के लिए इच्छुक हो तो उसे कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाए. साथ ही उसे कृषि यंत्र भी मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में बढ़ी बेड की संख्या, कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं में इजाफा

वहीं, कृषि अधिकारियों का कहना है कि कृषि विभाग पहाड़ों से पलायन रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसे में प्रवासी अगर कृषि क्षेत्र में रोजगार करने का इच्छुक होगा, तो विभाग उसकी हर संभंव सहायता करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details