हल्द्वानी:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अन्य पाठ्यक्रमों के साथ-साथ कृषि पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई कराएगा. पाठ्यक्रम के माध्यम से ओपन यूनिवर्सिटी 3 वर्षीय डिप्लोमा छात्रों को उपलब्ध करवाएगी. साथ ही पढ़ाई करने वाले छात्रों को कृषि के क्षेत्र में ट्रेनिंग भी दिलाएगा. जिससे प्रदेश के छात्र रोजगार के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में हासिल कर सके.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में शुरू होगा कृषि-बागवानी पाठ्यक्रम. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओपीएस नेगी के मुताबिक, उत्तराखंड कृषि और बागवानी आधारित क्षेत्र है. कृषि के क्षेत्र में यहां कई आयाम स्थापित किए जा सकते हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए कृषि पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला किया है. इससे यहां के युवा कृषि के क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल कर सके. पढ़ें-आफत: चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे बंद, पागल नाले में फंसी बस
कुलपति ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत कृषि के क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा. यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सिलेबस तैयार किया जा रहा है. यूजीसी के निर्देशों के बाद कृषि और बागवानी के पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-आफत: चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे बंद, पागल नाले में फंसी बस
कोविड-19 के वजह से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. फिलहाल, भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के कारण सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं.