हल्द्वानी: हल्द्वानी के डेहरिया धान मिल सरस्वती विहार में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने परिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मजदूरी करने वाला 55 वर्षीय जितेंद्र कुमार मूल रूप से आगरा का रहने वाला था. वह हल्द्वानी में काफी दिनों से किराए पर रह रहा था.
बताया जा रहा है कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था. मामला महिला हेल्पलाइन में भी जा चुका था. महिला भी पति से अलग रह रही थी. जिसके कारण जितेंद्र ने शराब के नशे में किराए के कमरे में फांसी पर लटक कर जान दे दी. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है.