रामनगर: भारतीय जीवन बीमा निगम की कर्मचारी शाखा में, बीमा धारकों और अभिकर्ताओं से पिछले काफी समय से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लग रहा है. इसे लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के बाहर अभिकर्ता एकता संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया है.
अभिकर्ता एकता संगठन के अभिकर्ता पूरन नैनवाल का आरोप है कि कल उनके साथ शाखा के कर्मचारी शिवराज सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यालय से बाहर चले जाने को कहा गया. उनका कहना है कि ऐसा ही दुर्व्यवहार अन्य बीमा धारकों से भी किया जा रहा है. इससे पहले एक वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा भी इस तरह का व्यवहार किया गया था. नैनवाल का कहना है कि शाखा में कर्मचारियों की संख्या अधिक है, लेकिन दूसरा कैश काउंटर नहीं खोला जा रहा है. इसके कारण आए दिन बीमा धारकों और अभिकर्ताओं को घंटों लाइन में लगना पड़ता है, जो कि कोरोनाकाल में जरा भी उचित नहीं है.