उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LIC कर्मी पर अभद्रता का आरोप, अभिकर्ता एकता संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन - रामनगर हिंदी समाचार

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता ने शाखा के एक कर्मचारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर अभिकर्ता एकता संगठन ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.

ramnagar
भिकर्ता एकता संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 18, 2020, 2:26 PM IST

रामनगर: भारतीय जीवन बीमा निगम की कर्मचारी शाखा में, बीमा धारकों और अभिकर्ताओं से पिछले काफी समय से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लग रहा है. इसे लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के बाहर अभिकर्ता एकता संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया है.

अभिकर्ता एकता संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

अभिकर्ता एकता संगठन के अभिकर्ता पूरन नैनवाल का आरोप है कि कल उनके साथ शाखा के कर्मचारी शिवराज सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यालय से बाहर चले जाने को कहा गया. उनका कहना है कि ऐसा ही दुर्व्यवहार अन्य बीमा धारकों से भी किया जा रहा है. इससे पहले एक वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा भी इस तरह का व्यवहार किया गया था. नैनवाल का कहना है कि शाखा में कर्मचारियों की संख्या अधिक है, लेकिन दूसरा कैश काउंटर नहीं खोला जा रहा है. इसके कारण आए दिन बीमा धारकों और अभिकर्ताओं को घंटों लाइन में लगना पड़ता है, जो कि कोरोनाकाल में जरा भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कुमाऊं में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध शराब का कारोबार

पूरन चंद नैनवाल ने बताया कि अधिकतर शाखा के कर्मचारी साढ़े तीन बजे से पहले ही सीट से उठकर चले जाते हैं, जिससे दूर-दराज से पैसा जमा करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शाखा प्रबंधक जल्द ही दुर्व्यवहार करने वाले शाखा के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो परिसर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि उनके अक्रामक व्यवहार से अभिकर्ता काफी भयभीत हैं. वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक का कहना है कि कि वो कुछ कहने में असमर्थ हैं. इसका ज्ञापन आगे प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details