उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MBPG कॉलेज में छात्रों का अनशन खत्म, मांगों को जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन - अनशन

एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 40 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दे रहा था. विरोध में छात्र संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था.छात्रों की और भी कई मांगे थी.

काफी मान-मनौवल के बाद छात्रों ने अपना अनशन समाप्त किया.

By

Published : Aug 23, 2019, 5:57 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में चल रहा छात्र नेताओं का बेमियादी अनशन समाप्त हो गया. प्रवेश में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाए जाने और विभिन्न मांगों के लिखित आश्वासन के बाद धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने अपना अनशन खत्म कर दिया. अनशन पर बैठे दो छात्रों की हालत खराब होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया.

दरअसल, एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 40 फीसदी तक अंक प्राप्त वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्र नेता बीते तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे. धरने के दौरान कॉलेज प्रशासन ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. उन्होंने साफ कर दिया था कि जब तक उनकी मांग नहीं मांगी जाएगी, तब तक वो अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे. इसी बीच अनशन पर बैठे दो छात्रों को तबीयत भी बिगड़ गई थी.

काफी मान-मनौवल के बाद छात्रों ने अपना अनशन समाप्त किया.

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी: यहां 15 सौ गोवंश की कृष्ण भक्ति के रूप में होती है सेवा

जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र नेताओं ने अपना अनशन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details