हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में चल रहा छात्र नेताओं का बेमियादी अनशन समाप्त हो गया. प्रवेश में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाए जाने और विभिन्न मांगों के लिखित आश्वासन के बाद धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने अपना अनशन खत्म कर दिया. अनशन पर बैठे दो छात्रों की हालत खराब होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया.
दरअसल, एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 40 फीसदी तक अंक प्राप्त वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्र नेता बीते तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे. धरने के दौरान कॉलेज प्रशासन ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. उन्होंने साफ कर दिया था कि जब तक उनकी मांग नहीं मांगी जाएगी, तब तक वो अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे. इसी बीच अनशन पर बैठे दो छात्रों को तबीयत भी बिगड़ गई थी.