हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में हॉट सीट बनी हुई थी. भाजपा के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को करीब 17,500 मतों से हराया है. ऐसे में डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के विधायक बनने के बाद अब जिला पंचायत सदस्य की सीट खाली होने जा रही है. ऐसे में 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने का प्रावधान है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने के बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.
जानकारों की मानें तो मोहन बिष्ट अब विधायक बन चुके हैं. ऐसे में उनको जिला पंचायत सदस्यता से 6 महीने के भीतर इस्तीफा देना होगा. जिसके बाद 6 महीने के भीतर जिला पंचायत के लिए उपचुनाव कराया जा सकता है. जिला पंचायत सीट से मोहन बिष्ट ने फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन इस्तीफा देने की संभावना के बाद अब इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं.