रामनगर: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के मद्देनजर तीन दिन तक तमाम सेवाएं बंद रहेंगी. जिसके चलते तीन दिन की लगातार छुट्टी मिलने से पर्यटक रामनगर और नैनीताल का रुख कर रहे हैं. रामनगर के सभी होटल और रिजॉर्ट लगभग पूरी तरह से पैक हो गए हैं. वहीं कॉर्बेट के ढेला, झिरना व तराई पश्चिमी का फाटों जोन में डे सफारी के स्लॉट भी फुल हो गए हैं.
दिल्ली बंद के बाद लोग कर रहे उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख, रामनगर के होटल और रिजॉर्ट पैक - जी20 शिखर सम्मेलन
Ramnagar Corbett National Park जी20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में मुख्यत: आवश्यकीय सेवाओं को छोड़कर तीन दिन तक तमाम सेवाएं बंद रहेंगी. ऐसे में लोग उत्तराखंड के रामनगर का रुख कर रहे हैं. जिसके चलते लोग तीन दिन तक उत्तराखंड की हसीन वादियों में चहलकदमी करते दिखाई देंगे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 8, 2023, 6:51 AM IST
|Updated : Sep 8, 2023, 6:12 PM IST
वहीं दिल्ली बंद के बाद पर्यटकों के भारी तादाद में रामनगर पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. रामनगर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए रामनगर में होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सात से 10 सितंबर तक रामनगर के सभी होटल और रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हैं. वहीं कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक ने बताया कि मानसून सीजन के चलते कॉर्बेट के दो ही जोन खोले गए हैं. कॉर्बट में पर्यटकों की सुबह और शाम की बुकिंग अगले तीन दिनों तक फुल हो चुकी है.
पढ़ें-बाघ की दहाड़ सुनकर रामनगर में लोगों के छूटे पसीने, टाइगर ने ऐसे लगाई दौड़
वहीं सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि, अगले तीन दिन पर्यटकों के बड़ी संख्या में आने की संभावना है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही ट्रैफिक अधिक होने पर डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि दिल्ली में 8 सितंबर यानी आज से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. जी20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के मद्देनजर तीन दिन तक तमाम सेवाएं बंद रहेंगी.