हरिद्वार: बढ़ते कोरोना संक्रमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद महाकुंभ का संन्यासी अखाड़ों ने समापन कर दिया है. निरंजनी, आनंद, जूना, आह्वान, अग्नि और किन्नर अखाड़े ने अपने देवी देवताओं का विसर्जन करते हुए कुंभ समापन की घोषणा कर दी है. संन्यासी अखाड़ों द्वारा अब कुंभ का अगला शाही स्नान प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा. इन अखाड़ों के साधु संत अब अपने अपने निवास स्थान के लिए रवाना होने लगे हैं.
कुंभ समापन की घोषणा के बाद सभी संन्यासी अखाड़ों के साधु संत हरिद्वार से वापस अपने निवास स्थान के लिए रवाना होने लगे हैं. अग्नि अखाड़े के महंत साधनानंद का कहना है कि कुंभ मेला सभी के अंतर्मन में स्थापित है और काफी अच्छे तरीके से 2021 कुंभ मेले को मनाया गया. लेकिन कोरोना काल में अधिक लोग कुंभ में ना आ जाए. इसको देखते हुए संन्यासी अखाड़ों ने कुंभ समाप्ति का निर्णय लिया है.