हल्द्वानी:टीबी रोग के मरीजों को अब एडवांस जांच कराने के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में टीबी की एडवांस जांच शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए शासन से सुकृति के बाद करीब 20 लाख रूपए से आईआरएल यानी एकीकृत क्षेत्रीय प्रयोगशाला स्थापित होने जा रही है. जिसमें टीवी की एडवांस जांच शुरू हो जाएगी.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की ओर से वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी पुनेरा ने बताया कि आईआरएल लैब की स्थापना होने के बाद यहां के मरीजों को टीबी रोग से संबंधित एलपीए, कल्चर जांच जैसी एडवांस जांच के लिए दिल्ली देहरादून या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक इन जांचों के लिए मरीजों को दिल्ली या देहरादून प्रयोगशाला में भेजा जाता था, लेकिन लैब के स्थापित हो जाने से कुमाऊं मंडल के टीबी मरीजों को काफी फायदा मिलेगा.
अब हल्द्वानी में होगी टीबी की एडंवास जांच, नहीं काटने पड़ेंगे अन्य राज्यों के चक्कर - TB Advance Testing Haldwani
हल्द्वानी में अब टीबी रेग की ए़डवांस जांच होगी. जिसके बाद टीबी रोगियों को जांच के लिए दिल्ली या अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.
सुशीला तिवारी अस्पताल
ये भी पढ़ें:बड़ी सौगात: 8 STP परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
उन्होंने बताया कि टीबी से संबंधित बीमारियों की एडवांस जांच के लिए कुमाऊं मंडल में इस तरह की लैब का होना बहुत आवश्यक था. जिसको देखते हुए शासन ने इसकी स्वीकृति दी है और बजट भी उपलब्ध होने जा रहा है. बजट उपलब्ध होते ही लैब की स्थापना कर दी जाएगी.