रामनगर:आज के समय में जहां विकास के नाम पर आम के पेड़ों को काटकर भवनों का निर्माण होता जा रहा है, वहीं रामनगर के दीप बेलवाल ने खेती में नई तकनीक अपनाकर पांच एकड़ भूमि में 2,600 आम के पेड़ लगाकर सबको हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं दो साल में उन पेड़ों से आम की पैदावार लेकर सबको हैरत में भी डाल दिया है.
क्या है UHDP तकनीक
दीप बेलवाल ने अल्ट्रा हाई डेन्सिटी प्लान्टेशन तकनीक(UHDP) तकनीक से आम की खेती करने का फैसला लिया था. इसकी वजह से उन्होंने पांच एकड़ भूमि में 2,600 आम के पेड़ लगाए हैं. UHDP तकनीक अन्य प्लांटेशन से एकदम अलग है. इस पद्धति से किए गए प्लांटेशन में ड्रिप के जरिए सिंचाई की जाती है, जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती. इसके अलावा आम के पेड़ एक दूसरे से निश्चित दूरी (3X2)मीटर पर लगाए जाते हैं, जिससे छोटी जोत में भी ज्यादा उत्पादन सुनिश्चित किया जाता है. इसमें आम के पेड़ की अधिकतम ऊंचाई 6:00 से 6:30 फीट की होती है. इस कारण फल आने के बाद तोड़ने में आसानी रहती है. आंधी तूफान से भी आमों को आसानी से बचाया जा सकता है.